view all

दावोस में ग्लोबल लीडर्स को योग सिखाएंगे रामदेव के यह शिष्य

दावोस समिट में इस बार रोज़ाना सुबह शाम दुनिया के शख्सियतों को योग की क्लास दी जाएगी, पीएम मोदी के डेलीगेशन के साथ पतंजलि योग पीठ के दो योग आचार्य भी गए हैं

FP Staff

स्विटज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम  की सालाना बैठक की शुरुआत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार  शाम 3.45 बजे इस समिट को संबोधित करेंगे. समिट में पहली बार दुनिया को योग मंत्र और भारत के लज़ीज व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा.

पांच दिन तक चलने वाले दावोस समिट में इस बार रोज़ाना सुबह शाम दुनिया के शख्सियतों को योग की क्लास भी दी जाएगी. इसके लिए पीएम मोदी के डेलीगेशन के साथ पतंजलि योग पीठ के दो योग आचार्य भी गए हैं. आचार्य स्मित और आचार्य भारद्वाज दावोस समिट में शिरकत कर रहे राष्ट्राध्यक्षों, दुनिया के टॉप कंपनियों के सीईओ और अन्य शख्सियतों को योग सिखाएंगे.


आचार्य स्मित और आचार्य भारद्वाज ने दावोस समिट में योगाभ्यास को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पीएम की वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग सिखाने का मौका मिला है.

योग गुरु रामदेव ने बताया, 'ये पहली बार है जब वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर योगाभ्यास किया जाएगा. हमारे दो आचार्य दावोस पहुंचे हैं. दोनों आचार्य वहां सुबह और शाम में योग कराएंगे.'

दोनों ही आचार्यों ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के संचालन में योग की शिक्षा पाई है. दावोस रवाना होने से पहले दोनों ने रामदेव का आशीर्वाद लिया.

(साभार न्यूज18)