view all

14 साल से कोमा में रही महिला ने अचानक दिया बच्चे को जन्म

वहीं मामला सामने आते ही फीनिक्स पुलिस ने महिला के यौन शोषण की जांच भी शुरू कर दी है.

FP Staff

अमेरिका में काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कोमा में होने के बावजूद एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद डॉक्टर भी मामला सामने आने के बाद चौंक गए. हालांकि घटना सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है.

घटना अमेरिका के फीनिक्स एरिजोना की है. पिछले 14 साल से कोम में रहने वाली एक महिला ने अचानक एक बच्चे को जन्म दिया. महिला ने 29 दिसंबर 2018 को बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा फिलहाल स्वस्थ है. वहीं चौंकाने वाली बात एक यह भी है कि महिला के बच्चे के जन्म तक नर्सिंग होम में किसी को महिला के गर्भवती होने की जानकारी तक नहीं थी. महिला नर्सिंग फैसिलिटी में पिछले कई सालों से भर्ती थी.


हालांकि मामला सामने आते ही फीनिक्स पुलिस ने महिला के यौन शोषण की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस यौन हिंसा की आशंका को लेकर जांच कर रही है कि महिला काफी सालों से कोमा में है और इस हालत में महिला के जरिए किसी को संबंध बनाने के लिए कैसे सहमति दे सकती है?

वहीं बच्चे को जन्म देने वाली महिला के माता-पिता की 14 साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद से महिला कोमा में है.