view all

व्यापार समझौते के बिना ब्रिटेन ईयू से बाहर हुआ तो खाने की चीजों, ईंधन, दवा की हो जाएगी कमी

29 मार्च 2019 को ईयू को आधिकारिक रूप से छोड़ने से पहले ब्रिटेन इस संगठन के साथ भविष्य के कारोबार संबंधों पर एक करार करना चाहता है

Bhasha

ब्रिटेन किसी व्यापार समझौते के बिना यूरोपीय संघ (ईयू) से यदि बाहर हो गया तो कुछ ही हफ्तों में देश में खाने की चीजों, ईंधन और दवाइयों की कमी हो जाएगी. ब्रिटिश सिविल सेवकों ने यह चेतावनी दी है.

‘द संडे टाइम्स’ ने कहा है कि सरकारी अधिकारियों ने तीन संभावित परिस्थितियां बताई हैं. पहली स्थिति के तहत पहले ही दिन डोवर स्थित बंदरगाह ठप पड़ जाएगा और सुपरमार्केट तथा अस्पतालों में आपूर्ति की कमी हो जाएगी.


दरअसल, 29 मार्च 2019 को ईयू को आधिकारिक रूप से छोड़ने से पहले ब्रिटेन इस संगठन के साथ भविष्य के कारोबार संबंधों पर एक करार करना चाहता है.