view all

राजा बनूंगा तो विवादास्पद मुद्दों में नहीं दूंगा दखल: प्रिंस चार्ल्स

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सार्वजनिक प्रचार अभियान को जारी रखेंगे, इस पर उन्होंने कहा ‘नहीं, यह नहीं होगा. मैं इतना मूर्ख नहीं हूं.’

FP Staff

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने बुधवार को ‘बीबीसी’ के साथ एक इंटरव्यू में भविष्य को लेकर अपनी भूमिका के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अगर वह राजा बनते हैं तो वह इतने ‘मूर्ख’ नहीं हैं कि विवादास्पद सार्वजनिक मुद्दों पर बोलें.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स को औपचारिक रूप से ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के नाम से जाना जाता है.


एनडीटीवी के मुताबिक, अगले हफ्ते होने वाले अपने 70वें जन्मदिन को लेकर बन रही एक डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने ‘बीबीसी’ को बताया कि वह बतौर राजा दखल देने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास है कि एक राजा के तौर पर इसमें अलग जिम्मेदारी होती है. जाहिर है, इसलिए मैं पूरी तरह से समझता हूं कि इसे कैसे निभाना है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सार्वजनिक प्रचार अभियान को जारी रखेंगे, इस पर उन्होंने कहा ‘नहीं, यह नहीं होगा. मैं इतना मूर्ख नहीं हूं.’

बहरहाल प्रिंस चार्ल्स कई मुद्दों पर लॉबी (जनमत तैयार करना) कर चुके हैं जो उनके और सरकार के मंत्रियों के बीच हुए कई पत्राचारों में नजर आता है. इन्हें ‘ब्लैक स्पाइडर’ मेमो कहा जाता है.

समकालीन वास्तुशिल्प डिजाइन पर भी वह मजबूत विचार रखने के लिये जाने जाते हैं. यह डॉक्यूमेंट्री राजा बनने के संबंध में प्रिंस चार्ल्स के विचारों की एक दुर्लभ सार्वजनिक झलक पेश करती है.