view all

सीमा पर दीवार करदाताओं के अरबों डॉलर बचाएगी: व्हाइट हाउस

अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.

PTI

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार दावा किया कि अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.

इस वजह से अमेरिका मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी.


व्हाइट हाउस के अधिकारी का यह बयान इन रिपोटरों के बीच में आया है, जिनमें कहा गया है कि सीमा पर दीवार बनाने पर 21 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने एबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से हमारे देश, राज्य, स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है.

उन्होंने कहा कि नए अवैध प्रवासियों को रोक कर और हमारे स्कूलों, अस्पतालों, कल्याणकारी योजनाओं और दिहाड़ी मजदूरों पर उनके प्रभाव को रोक कर हम करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर की बचत करेंगे. यह अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा का लाभ देगी.