view all

व्हाइट हाउस ने जेम्स कोमी को कहा 'काम करने लायक नहीं'

व्हाइट हाउस ने कहा कि चुनावों में रूस के कथित दखल में जांच का नेतृत्व कर रहे कोमी इस काम के लायक नहीं थे

Bhasha

व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का बचाव किया है. व्हाइट हाउस ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को पद से हटाए जाने के फैसले को सही बताया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि नवंबर चुनावों में रूस के कथित दखल में जांच का नेतृत्व कर रहे कोमी इस ‘कार्य के काबिल नहीं’ थे.

व्हाइट हाउस का यह बयान ट्रंप के ‘एनबीसी’ को दिए इंटरव्यू के बाद आया है. इस इंटरव्यू में ट्रंप ने बेहद प्रभावी रूप से अपने ही व्हाइट हाउस का यह कहकर खंडन किया था कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस की सिफारिश के बावजूद उन्होंने कोमी को ‘पद से हटा’दिया होता.


व्हाइट हाउस ने कहा कि डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोड रोसेस्टीन और अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस की स्पष्ट सिफारिश के आधार पर कोमी को पद से हटाया गया. बाद में प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बताया था कि यह फैसला न्याय विभाग का था.

ट्रंप के इस स्पष्टीकरण का उनकी कुर्सी पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन इससे उनके वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिष्ठा पर आंच आई.

ट्रंप जानते हैं कि कोमी इस काम के काबिल नहीं

बुधवार को व्हाइट हाउस ने कोमी को पद से हटाये जाने के लिए जिम्मेदार जन हितों से जुड़े कई मुद्दों को स्पष्ट करने का प्रयास किया. उसने कहा कि ट्रंप जानते थे कि कोमी इस कार्य के काबिल नहीं हैं इसलिए उन्होंने उनकी जगह किसी और को इस पद लाने का फैसला किया जो जांच एजेंसी की विश्वस्नीयता को वापस ला सके.

व्हाइट हाउस की प्रधान उप सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति जानते थे कि निदेशक कोमी इसके योग्य नहीं थे. उन्होंने फैसला किया कि वह इस कार्य के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं थे. इस पद के लिए वह ऐसा शख्स चाहते थे जो पिछले कई महीनों में धूमिल हुई एफबीआई की विश्वसनीयता को फिर से बहाल कर सके.’