view all

सॉन स्पाइसर ने वाइट हाउस प्रेस सचिव पद से दिया इस्तीफा

नए संचार निदेशक की नियुक्ति के विरोध में छोड़ा पद

Bhasha

अमेरिका में वाइट हाउस के प्रेस सचिव सॉन स्पाइसर ने नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

स्पाइसर ने वाइट हाउस में बैठक में राष्ट्रपति को बताया कि वह वाइट हाउस के नए संचार निदेशक के लिए उनकी पसंद से सहमत नहीं है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ने स्पाइसर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया लेकिन स्पाइसर ने ट्रंप को बताया कि उनका मानना है कि यह नियुक्ति एक बड़ी गलती है.’ बाद में वाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि की.


वाइट हाउस में मई से संचार निदेशक का पद खाली है. उस समय माइक डुबके ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था जो ट्रंप प्रशासन के लिए पहला झटका था. स्पाइसर संचार निदेशक से जुड़ी जिम्मेदारियों को अंतरिम रूप से संभाल रहे थे और उन्होंने स्कारामुची को नियुक्त करने के ट्रंप के फैसले का कड़ा विरोध किया था.