view all

दाऊद इब्राहिम पर इमरान खान ने कहा- हम अतीत में नहीं जी सकते

गुरुवार को पाक पीएम इमरान खान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैं इतिहास के लिए जिम्मेदार नहीं हूं.

FP Staff

बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि आज (बुधवार को) बॉर्डर पार खड़े लोगों की खुशी उन्हें ठीक वैसी लगी जैसी किसी मुस्लिम को मदीने से चार किलोमीटर दूर खड़े होने पर मिलती है. इमरान ने कहा था कि वह लोग अभी इसे देखने में असमर्थ हैं. लेकिन जब उन्हें इसे देखने का मौका मिलेगा तब उन्हें जो खुशी मिलेगी वैसी ही खुशी का आनंद वह आज उठा रहे हैं.

गुरुवार को पाक पीएम इमरान खान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैं इतिहास के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. उन्होंने ये बात दाऊद इब्राहिम पर पूछे सवाल के जवाब में कहा. इमरान खान से जब मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इतिहास में नहीं जी सकते.


बुधवार को इमरान खान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को उनके शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद भारत में हुई उनकी आलोचना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा था, 'मैंने सुना है कि शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद सिद्धू की बहुत आलोचना हुई थी. मुझे नहीं पता कि उनकी आलोचना क्यों हो रही थी. वह सिर्फ शांति और भाईचारे के बारे में बात कर रहा था.' इसी के साथ उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'वह (सिद्धू) यहां पाकिस्तान के पंजाब में चुनाव लड़ सकते हैं, मुझे यकीन है कि वह जीते जाएंगे.'