view all

नया राष्ट्रपति चुनने के लिए मंगोलिया में आज चुनाव

मंगोलियन पीपुल्स पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है

Bhasha

मंगोलिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहे हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 30 लाख की आबादी वाले देश में लगभग 20 लाख योग्य वोटर हैं.

चुनाव में मुख्य रूप से तीन प्रमुख दलों के उम्मीदवार शामिल हैं. सभी ने चुनाव जीतने पर सरकार पर बढ़ते कर्ज के दबाव को कम करने के लिए अलग-अलग उपायों की पेशकश की है.


रात 10 बजे तक जारी रहेगा मतदान

सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान रात 10 बजे तक जारी रहेगा. सत्तारूढ़ मंगोलियन पीपुल्स पार्टी के मियगोमबिन एनखबोल्ड और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी से बटुलगा खाल्तमा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.

देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के मकसद से नए राष्ट्रपति को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अगुवाई में 5.5 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता मिलेगी.