view all

ब्रिटिश सांसद के 'ऑफिस' में सफाई कर्मचारी को मिले इस्तेमाल किए हुए 'कॉन्डम' और 'उल्टी'

एक कर्मचारी का कहना है, 'यह ऐसा व्यवहार है जिसकी उम्मीद आप किसी छात्र से फ्रेशर पार्टी में कर सकते हैं, किसी सांसद या उसके अधिकारी से ऑफिस में नहीं.'

FP Staff

ब्रिटेन में उल्टी और इस्तेमाल किए हुए कॉन्डम मिलना एक बेहद आम बात है. लेकिन जब यह किसी सांसद के ऑफिस में मिले तो यह हरगिज आम नहीं है. संडे टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक क्लीनर्स ने ब्रिटेन के सांसद पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी ऑफिस में गंदगी फैला रहे हैं. ऐसे में अब सांसदों और उनके कर्मचारियों को कार्यस्थल और ऑफिसों के उचित उपयोग के पालन करने के लिए सख्त नियम बनाने पर विचार हो रहा है.

संडे टाइम्स से बात करने वाले एक सूत्र का कहना है, 'यह ऐसा व्यवहार है जिसकी उम्मीद आप किसी छात्र से फ्रेशर पार्टी में कर सकते हैं, किसी सांसद या उसके अधिकारी से ऑफिस में नहीं.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन सफाई कर्मचारियों को सांसदों और उनके कर्मचारियों के ऑफिस की सफाई के दौरान उनकी उल्टी और इस्तेमाल किए गए कॉन्डोम मिल रहे हैं.'


रिपोर्ट के मुताबिक सफाई कर्मचारियों को सांसदों के ऑफिस की स्थिति से घृणा होती है और वह इससे तंग आ गए हैं. द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सफाई कंपनी के एक कर्मचारी के हवाले से कहा कि वह संसद सदस्यों के 'गंदे व्यवहार' की इस खबर से बिलकुल हैरान नहीं है. कर्मचारी का कहना है कि उन्हें कई बार ऑफिस में उल्टी और कमोड में भी गंदगी देखने को मिली है और अब यह आम होता जा रहा है.