view all

वेनेजुएला: राष्ट्रपति मदुरो का आरोप उन पर हुए ड्रोन हमले के जिम्मेदार हैं विपक्षी नेता

शनिवार को एक सैन्य समारोह के दौरान दो ड्रोनों में विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया गया था इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए

Bhasha

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने ड्रोन के जरिए कथित तौर पर हत्या का प्रयास करने के मामले में देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक से इसका संबंध रहने का आरोप लगया है. मदुरो ने कहा कि एक टीवी चैनल ने बुधवार को प्रसारित किया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने कोलंबिया में रह रहे एक निर्वासित विपक्षी नेता जुलियो बोरगेस की तरफ इशारा किया है.

गौरतलब है कि शनिवार को एक सैन्य समारोह के दौरान दो ड्रोनों में विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया गया था. राष्ट्रपति मदुरो ने हमले के बाद इसमें विपक्षी दलों का हाथ होने की आशंका जाहिर की थी. उनकी पार्टी के नेताओं का कहना था कि इस हमले के जरिए विपक्ष राष्ट्रपति मदुरो सहित पूरी सत्ता को मिटाना चाहते हैं.


हालांकि  द गारजिअन की खबर के मुताबिक विपक्षी दल पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रपति उन पर हुए हमले का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए कर सकते हैं. मालूम हो की मिलिट्री परेड के दौरान हुए इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. जबकि इस हमले के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर राजद्रोह, हत्या का प्रयास और आतंकवाद का आरोप लगाया गया है.