view all

भारत की तर्ज पर वेनेज़ुएला में 'नोटबंदी' का ऐलान

वेनेज़ुएला सरकार ने अगले 72 घंटे के भीतर पुरानी करेंसी बदलने की समयसीमा दी है

Swati Arjun

आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रही वेनेज़ुएला सरकार ने देश में बड़े मूल्य के नोट की जगह पर उतने ही मूल्य के सिक्के लाने का फैसला किया है.

इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए वेनेज़ुएला सरकार ने अगले 72 घंटे के भीतर देश से बड़े मूल्य के पुराने नोटों की जगह सिक्कों को जारी करने का आदेश दिया है.


रविवार को ही वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसकी घोषणा की.

मादुरो ने लगभग एक घंटे तक दिए गए अपने भाषण में इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि 'वेनेज़ुएला की 100 बोलिवर करेंसी को बुधवार से बाजार से हटा लिया जाएगा.'

वेनेज़ुएला के लोगों को पुराने नोटों को वहां के सेंट्रल बैंक से बदलना होगा.

पुराने नोट को बदलकर नए नोट लेने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है.

कड़ा विरोध

अमेरिकी वेबसाइट वर्ल्ड मनी ग्रिड के अनुसार मादुरो के लिए गए इस अचानक फैसले का विरोधियों ने कड़ा विरोध किया है.

लेकिन मादुरो का कहना है कि, कोलंबिया-वेनेज़ुएला सीमा पर होनेवाली तस्करी को रोकने के लिए ये कदम उठाना जरूरी था.

मादुरो के मुताबिक तस्करों के लिए अगले 72 घंटे में काला धन को सफेद करना मुश्किल काम होगा.

वेनेज़ुएला के इस्तेमाल किया जाने वाले 100 बोलिवर के बैंक नोट के मूल्य पिछले कुछ समय में काफी कम दर्ज किया गया है.

इतना कि अब इसकी कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है.