view all

अमेरिका ने भारत-पाक से तनाव कम करने को कहा, अगली सैन्य कार्रवाई को बताया बड़ा खतरा

अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की.

FP Staff

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंता में पड़े अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की. अमेरिका ने दोनों देशों से सैन्य कार्रवाई न करके बातचीत का रास्ता अपनाने को कहा है.

अमेरिका ने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिए जोखिम की आशंका स्वीकार कर सकने की स्थिति से भी बहुत ज्यादा है.


अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म और भारत के सुरक्षाबल सीआरपीएफ पर हमला इलाके की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा दिखाता है. हम पाकिस्तान को फिर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हैं और आतंकियों को पनाह देने और उनकी फंडिंग रोकने को कहते हैं.'

उधर वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के एक अधिकारी ने कहा, 'अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और उसने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है.'

नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एनएससी के अधिकारी ने बताया, 'आगे से किसी भी ओर से सैन्य कार्रवाई होने से दोनों देशों, उनके पडो़सियों और विश्व समुदाय के लिये जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है.'