view all

अमेरिका ने की खाड़ी देशों से एकजुट रहने की अपील

सउदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र ने सोमवार सुबह कतर से अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया था

Bhasha

अमेरिका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने सोमवार को खाड़ी देशों से एकजुट रहने और अपने मतभेदों को हल करने की अपील की. इससे पहले कई देशों ने कतर के साथ अपने राजनयिक रिश्ते तोड़ दिए.

उन्होंने सिडनी में कहा, ‘हम निश्चित तौर पर पक्षों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे साथ बैठकर अपने मतभेदों को हल करें.’


उन्होंने कहा कि उनके मतभेदों को हल करने में हम कोई भूमिका निभा सकते हैं. हम समझते हैं कि यह अहम है कि जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद्) एकजुट रहे.

यह भी पढ़ें: कतर से गल्फ देशों ने तोड़ा रिश्ता: भारत पर क्या होगा असर

टिलरसन ने कहा कि गतिरोध होने के बावजूद उन्हें यह उम्मीद है कि इसका कोई खास प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि जिन पक्षों का आपने जिक्र किया है कि वे आतंकवाद और आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में बहुत एकजुट हैं और हाल में रियाद में हुए सम्मेलन में उन्होंने यह जाहिर किया है.

इससे पहले सउदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र ने सोमवार सुबह कतर से अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया.