view all

अमेरिकी विदेश मंत्री और किम जोंग के बीच 2 घंटे बातचीत, जानिए क्या बोले पोंपियो

पोंपियो ने ट्वीट किया, चेयरमैन किम से मुलाकात के लिए प्योंगयोंग के लिए यात्रा अच्छी रही

Bhasha

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सियोल पहुंचने के पहले रविवार को प्योंगयोंग में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ वार्ता में हुई प्रगति की सराहना की. अमेरिकी विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया की राजधानी में रविवार की सुबह किम से करीब दो घंटे तक बातचीत की. बैठक में परमाणु निरस्त्रीकरण और अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन पर वार्ता होने की संभावना थी. दोनों नेताओं ने साथ में भोजन भी किया.

पोंपियो ने ट्वीट किया, 'चेयरमैन किम से मुलाकात के लिए प्योंगयोंग के लिए यात्रा अच्छी रही.' उन्होंने कहा, 'हमने सिंगापुर वार्ता में हुए समझौते पर प्रगति की है.' पोंपियो चौथी बार उत्तर कोरिया गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच पहली मुलाकात के लिए जून में सिंगापुर में किम से मुलाकात की थी.


सुबह की बैठक के बाद दुभाषिए के जरिए पोंपियो से बात करते हुए किम ने अच्छी बैठक के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के लिए...बहुत अच्छा दिन रहा. इससे अच्छे भविष्य की उम्मीदें हैं.'

रविवार की चर्चा का विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है. लेकिन, बैठक के पहले पोंपियो ने ट्वीट किया था कि चेयरमैन किम और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जताई गई प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए काम जारी रहेगा.

टोक्यो की उड़ान के दौरान पोंपियो ने कहा कि उनका लक्ष्य शांति की तरफ बढ़ते हुए अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच पर्याप्त विश्वास विकसित करना है.