view all

किम जोंग उन के साथ 12 जून को अब भी हो सकती है शिखर वार्ता: ट्रंप

त्तर कोरिया ने एक बयान में शिखर वार्ता रद्द होने पर अफसोस जताया था और कहा था कि वह किसी भी समय वार्ता के लिए इच्छुक है. ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया था

Bhasha

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिए कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को हो सकती है. ट्रंप ने गुरुवार को इस वार्ता को रद्द कर दिया था.

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है.


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हम देखते हैं कि क्या होता है. हम अब उनसे बात कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी इसकी (बातचीत) बहुत इच्छा है. हम भी इसे करना चाहते हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है.’

ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को रद्द हो चुकी बातचीत को लेकर आशावादी नजर आए.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह 12 जून को भी हो सकती है.’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या होता है.’

इससे एक दिन पहले, ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी.

उन्होंने प्योंगयांग के ‘अत्यंत गुस्से’ को अपने फैसले का कारण बताया.

उधर, उत्तर कोरिया ने एक बयान में शिखर वार्ता रद्द होने पर अफसोस जताया था और कहा था कि वह किसी भी समय वार्ता के लिए इच्छुक है. ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया था.