view all

ट्रंप की धमकी, 'उत्तर कोरिया पर सिर्फ एक चीज काम करेगी'

कई राष्ट्रपतियों ने 25 सालों तक उत्तर कोरिया के साथ बातें की हैं हालांकि इन चीजों ने काम नहीं किया है.

FP Staff

उत्तर कोरिया के साथ जारी तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया को काबू में करने के लिए 'सिर्फ एक चीज काम करेगी'.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'कई राष्ट्रपतियों और उनके प्रशासनों ने 25 सालों तक उत्तर कोरिया के साथ बातें की हैं, समझौते हुए हैं और बहुत पैसे भी दिए गए हैं. हालांकि इन चीजों ने काम नहीं किया है. समझौते होने के साथ ही टूट जाते थे और हमारे मध्यस्तताकर्मियों का मजाक बन जाता था. माफ कीजिएगा लेकिन (उत्तर कोरिया के खिलाफ) सिर्फ एक चीज ही काम करेगी.'


ट्रंप लगातार कर रहे हैं ट्वीट

माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से पहले राष्ट्रपति देश में उसके लिए माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया को सबक सिखाने की मंशा जगजाहिर है. वह लगातार उत्तर कोरिया को धमकी भरे लहजे में चेतावनियां देते आ रहे हैं.