view all

डोनाल्ड ट्रंप का टैक्स प्लान: अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा टैक्स छूट

ट्रंप ने कॉरपोरेट टैक्स भी 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है

FP Staff

अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपना टैक्स प्लान पेश किया. इसमें उन्होंने अमेरिकी नागरिकों को बड़ी राहत दी है. यह अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा कर छूट है.

व्हाइट हाउस के चीफ इकनॉमिक एडवाइजरी गौरी कॉह्न और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन म्नूचीन ने इसे सबसे बड़ा टैक्स छूट करार दिया है.


क्या है बदलाव

ट्रंप ने इनकम टैक्स ब्रैकेट को 7 से घटाकर 3 कर दिया है. इसमें इनकम टैक्स रेट का अपर लिमिट 35 फीसदी और लोअर लिमिट 25 फीसदी है. इसके अलावा एक रेट 10 फीसदी है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस ब्रैकेट में किस इनकम रेंज के लोग आएंगे.

ट्रंप ने कॉरपोरेट टैक्स भी 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. अमेरिकी सरकार की योजना मॉरगेज और चैरिटेबल कंट्रीब्यूशन डिडक्शन को छोड़कर सभी टैक्स डिडक्शन को खत्म कर दिया है.