view all

US-Mexico Wall के लिए नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करने की तैयारी में ट्रंप

ट्रंप अगर इमरजेंसी की घोषणा कर देते हैं तो दीवार बनाने के लिए जरूरी 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि हासिल कर सकते हैं.

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको के साथ जुड़ी अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल यानी नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करने वाले सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार देश की सुरक्षा, मैक्सिको से आने वाले अवैध इमिग्रेंट्स और ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए यह दीवार बहुत अहम है. अगर ट्रंप आपातकाल की घोषणा कर देते हैं तो वह दीवार बनाने के लिए जरूरी 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि हासिल कर सकते हैं.


वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, 'ट्रंप सरकारी कामकाज पर खर्च से संबंधित बिल पर हस्ताक्षर करेंगे और जैसा कि उन्होंने कहा है, वह दूसरी जरूरी कार्रवाई करेंगे जिसमें आपातकाल की घोषणा भी शामिल है. इसके जरिए हम सुनिश्चित करेंगे कि सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा न पहुंचे और मानवीय संकट पैदा ना हो.'

सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति दीवार बनाने, सीमा की सुरक्षा करने और हमारे देश को सुरक्षित बनाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.’

बता दें कि सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककोनेल की ओर से इस आशय की सार्वजनिक घोषणा किए जाने के कुछ ही देर बाद वाइट हाउस ने बयान दिया.

मैककोनेल ने कहा था, ‘मुझे राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का अवसर मिला और मैं अपने सभी सहकर्मियों को बता दूं कि वह बिल पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं. वह साथ ही नेशनल इमरजेंसी की घोषणा भी करने वाले हैं. मैंने संकेत दिया है कि मैं राष्ट्रीय आपातकाल का समर्थन करूंगा.’

डेमोक्रेट्स की ओर से इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल करने पर सैंडर्स ने कहा, ‘हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन कोई (कानूनी) चुनौती नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस को अपना काम करना चाहिए.’

सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर और स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि आपातकाल की घोषणा कानूनहीनता की स्थिति होगी. यह राष्ट्रपति के अधिकारों का दुरुपयोग होगा. संयुक्त रूप से जारी एक बयान में दोनों ने कहा कि यह फिर से राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से कानून के उल्लंघन को दिखाता है.