view all

अमेरिका में 'यौन उत्पीड़न जागरूकता' महीना होगा अप्रैल: ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'आम तौर पर उत्पीड़न के शिकार लोग खामोश रह जाते हैं. पीड़ितों को आरोपियों द्वारा प्रतिकार का डर लगता हो या फिर उनका भरोसा न्याय व्यवस्था में कम हो या इस तरह के अनुभव से उबरने में परेशानी होती हो'

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल 2018 को ‘राष्ट्रीय यौन उत्पीड़न जागरूकता और रोकथाम माह’ घोषित किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब अमेरिका में इस मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस जारी है और खुद ट्रंप पर भी यौन दुराचार के आरोप लगे हैं.

व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप की ओर से जारी घोषणा में कहा गया है, 'यह दुखद है कि हमारे समाज में यौन उत्पीड़न के अपराध अभी भी हो रहे हैं और अपराधी अक्सर जवाबदेही से बच जाते हैं. इस तरह के जघन्य अपराध लगातार अंतरंग संबंध में, सार्वजनिक जगहों और कार्यस्थलों पर हो रहे हैं.'


इसमें कहा गया है, 'आम तौर पर उत्पीड़न के शिकार लोग खामोश रह जाते हैं. हो सकता है कि पीड़ितों को आरोपियों द्वारा प्रतिकार का डर लगता हो या फिर उनका भरोसा न्याय व्यवस्था में कम हो या इस तरह के अनुभव से उबरने में परेशानी होती हो.'

बयान में कहा गया है, 'हमारा प्रशासन यौन उत्पीड़न के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए और पीड़ितों को सशक्त करके आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि दोषियों को जिम्मेदार ठहराया जा सके.'

ट्रंप पर अब तक कम से कम 20 महिलाओं ने सार्वजनिक तौर से आरोप लगाए हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले उनका यौन उत्पीड़न या प्रताड़ित किया था. जिसका व्हाइट हाउस ने खंडन करते हुए कहा था कि यह महिलाएं झूठ बोल रही हैं.