view all

ट्रंप-पुतिन मुलाकात: बैठक खत्म होने पर ट्रंप ने कहा, बहुत अच्छी शुरुआत

ट्रंप ने कहा, हमारे पास बात करने के लिए कई अच्छी चीजें हैं. हम व्यापार से लेकर मिलिट्री, मिसाइस से लेकर न्यूक्लियर और चीन तक पर बात करेंगे

FP Staff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की अहम बैठक करीब 2 घंटे चली. इन दोनों नेताओं ने वन-टू-वन बातचीत की. इस दौरान उनके साथ सिर्फ ट्रांसलेटर ही मौजूद थे. बातचीत खत्म करने के बाद ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी शुरुआत बताया है. यह बैठक फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हो रही है. बैठक शुरू होते ही ट्रंप ने सबसे पहले पुतिन को फीफा वर्ल्ड के शानदार आयोजन की बधाई दी.

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास बात करने के लिए कई अच्छी चीजें हैं. हम व्यापार से लेकर मिलिट्री, मिसाइस से लेकर न्यूक्लियर और चीन तक पर बात करेंगे. हम चीन और अपने म्यूचुअल फ्रेंड प्रेसिडेंड शी जिनपिंग के बारे में भी थोड़ी बातचीत करेंगे.'


ट्रंप ने यह भी कहा, 'मुझे लगता है यह एकसाथ काम करने का शानदार मौका है. साफ कहूं तो हमने पिछले कई साल से एकसाथ काम नहीं किया है. मेरा मानना है कि हमारा रिश्ता असाधारण रहने वाला है.'

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ब्रुसेल्स में नॉर्थ अटलांटिक ट्रिटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO)का सम्मेलन खत्म होने के 5 दिनों बाद हो रही है. नाटो के दूसरे सदस्यों के खिलाफ अपनी शिकायत में ट्रंप साथी देशों से फंड जुटाने को कहा. इस फंड का इस्तेमाल 1949 में बने मिलिट्री अलायंस पर खर्च करने की योजना है.