view all

अमेरिका ने ISIS पर गिराया सबसे बड़ा बम, जानिए 10 बड़ी बातें, देखें वीडियो

2003 में इस बम का पहली बार परीक्षण किया गया था

FP Staff

अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर सबसे खतरनाक बम गिराया है. अमेरिकी ट्रंप सरकार का ये आईएसआईएस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है. जिस बम को गिराया गया है उसे 'मदर ऑफ ऑल बम' (एमओएबी) कहा जाता है.

इस बम के बारे में कुछ खास बातें


- GBU-43 नाम के इस बम का वजन 21600 पौंड ( 9,797 किग्रा ) है.

- इस बम की कीमत 2000 करोड़ बताई जा रही है.

- पूरी दुनिया में इस तरह के सिर्फ 15 बम ही मौजूद हैं.

-गैर परमाणु बमों की श्रेणी में ये सबसे बड़ा बम है.

-इस बम के गिराए जाने पर 300 मीटर का दायरा पूरी तरफ से साफ हो जाता है. एक भी इंसान जानवर के बचने की संभावना नहीं होती.

-GBU-43/B बम में 11 टन विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ.

-2003 में इस बम का पहली बार परीक्षण किया गया था.

-जमीन से 6 फीट ऊपर ये बम फटा. बम विस्फोट से 300 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया.

-30 फीट लंबाई वाले इस बम के विस्फोट से भूकंप जैसी स्थिति बन जाती है.

-GB-43 बम को MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया. पेंटागन ने बताया है कि पहली बार इस बम का इस्तेमाल किया गया है.

कितना खतरनाक है ये बम, देखें इस वीडियो में