view all

साइबर मंडे पर 23975 करोड़ रुपए की ऑनलाइन बिक्री

अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ी ऑनलाइन बिक्री है.

FP Staff

न्यूयॉर्क, अमेरिकियों ने थैंक्सगिविंग छुट्टियों के बाद साइबर मंडे पर करीब 23975 करोड़ रुपए यानी लगभग 3.45 अरब डॉलर की ऑनलाइन खरीददारी कर रिकॉर्ड बनाया है. यह पिछले साल की छुट्टियों की खरीददारी से 12.1 प्रतिशत अधिक है.

एडोब डिजिटल इनसाइट्स (एडीआई) ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे अधिक ऑनलाइन बिक्री है. जिसके तहत 100 सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं में 80 प्रतिशत विक्रेताओं ने ऑनलाइन लेन-देन किया.


एडीआई ने शनिवार को बताया कि ऑनलाइन अमेरिकी खरीददारों ने ब्लैक फ्राइडे के अंत तक करीब पांच अरब डॉलर (लगभग 34255 करोड़ रुपए) खर्च किए, जो पिछले वर्ष से 17.7 प्रतिशत अधिक है.

इनपुट आईएएनएस

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)