view all

अमेरिका का सीरिया के सैन्य एयरबेस पर हमला, दागीं 59 मिसाइलें

सीरियाई सरकार द्वारा नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में कार्रवाई

FP Staff

अमेरिका ने सीरिया के सैन्य बेस पर हमला किया है. सीरियाई सरकार द्वारा नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में यह कार्रवाई की गई है. रासायनिक हमले में करीब 80 लोग मारे गए थे.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, अमेरिका की 59 टॉमहॉक मिसाइलों ने सीरिया के अल शैरत एयरफील्ड को निशाना बनाया. मिसाइलों ने फाइटर जेट्स और दूसरी चीजों को निशाना बनाया. हालांकि इसमें रासायनिक हथियारों निशाने पर नहीं थे.


अमेरिका ने हमले से पहले रूसी अधिकारियों को इसकी खबर दी थी. सीरिया में कई रूसी फाइटर प्लेन भी हैं. 3 से 4 मिनट चले इस हमले के लिए मिसाइल दो अमेरिकी युद्धपोतों से दागी गईं.

हमले के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'सीरिया में महिलाओं, बच्चों और यहां तक कि छोटे-छोटे मासूम बच्चों सहित निर्दोष लोगों पर रासायनिक हमला किया गया. उनकी मौत मानवता के लिए शर्म की बात है. इसके बाद मैंने मिसाइल हमले को मंजूरी दी.'

इससे पहले, ट्रंप ने सीरिया पर हुए रासायनिक हमले को एक भयंकर हमला बताया. ट्रंप ने हमले के लिए सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद और उनकी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है.

ट्रंप ने कहा कि सीरिया के लोगों के खिलाफ किए गए रासायनिक हमले ने 'कई सारी हदें लांघी' हैं. इसने सीरिया और राष्ट्रपति बशर अल असद के बारे में उनकी सोच बदलकर रख दी है.

ट्रंप ने बुधवार को संवाददाताओं के एक सवाल में जवाब में कहा, 'अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि इस मुद्दे से सफलतापूर्वक निपटूं.'

यह पहली बार है जब अमेरिका ने बशर अल असद के सरकार के सैन्यबलों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह हमला ट्रंप को दिए गए सबसे कम नाटकीय विकल्पों में से एक था. विदेश मंत्री जिम मैटिस ने ट्रंप के सामने कई सैन्य विकल्प रखे थे. मिसाइल हमले का मकसद असद सरकार को संदेश भेजना था कि अगर रासायनिक हथियारों को फिर इस्तेमाल हुआ तो परिणाम भयंकर होंगे.

कई रिपब्लिकन सांसदो ने ट्रंप को और कड़ी कार्रवाई करने और सीधे सीरिया की वायुसेना को निशाने पर लेने की वकालत की है.