view all

भारत और चीन सीधी बातचीत से सुलझाएं अपने मुद्दे : अमेरिका

अमेरिका ने कहा- हम दोनों पक्षों को साथ बैठने और सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं

Bhasha


अमेरिका ने भारत और चीन को साथ बैठकर अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए सीधी बातचीत करने की सलाह दी है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर नावेर्त ने बुधवार को वाशिंगटन में मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हम दोनों पक्षों को साथ बैठने और सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.’ नावेर्त से लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच विवाद और डोकलाम में जारी गतिरोध के बारे में पूछा गया था.

15 अगस्त को भारतीय सुरक्षाबलों ने लद्दाख में मशहूर पांगोंग झील के किनारे भारत की जमीन पर चीनी सैनिकों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

यह घटना ऐसे समय पर हुआ है जब दोनों पड़ोसी देशों के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में गतिरोध जारी है. डोकलाम सीमा पर भारतीय सेना के जवान और पीएलए के सैनिक बीते 16 जून से आमने-सामने हैं. भारतीय जवानों ने इस इलाके में चीनी सेना को सड़क निर्माण करने से रोक दिया था.