view all

येरुशलम पर सख्त अमेरिका: यूएन के बजट में करोड़ों की कटौती

यूएन चार्टर के मुताबिक यूएस संस्था की वार्षिक बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करता है, यह 2017-2018 के लिए 1.2bn डॉलर था

FP Staff

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. यूएस ने यूनाइटेड नेशन के बजट में कटौती की है. इसे ट्रंप प्रशासन की येरुशलम पर यूएन के फैसले की जवाबी कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है.

छुट्टियों से पहले जारी बयान में यूएस ने यह बात कही. यूएस मिशन ने यूनाइटेड नेशन से कहा अगले साल के बजट में करीब 1800 करोड़ रुपए की कटौती की गई है. इस फैसले में अभी साफ नहीं किया गया है कि बजट में इस कटौती से यूएन की कार्रवाई का क्या प्रभाव पड़ेगा.


अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने एक बयान में कहा है कि निकाय में अकुशलता और जरूरत से ज्यादा खर्च के बारे में सबको पता है. बजट पर बातचीत से कई सफलता मिली और बजट में कटौती हुई.

यूएन चार्टर के मुताबिक यूएस संस्था की वार्षिक बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करता है, यह 2017-2018 के लिए 1.2bn डॉलर था और यह पीसमेकिंग ऑपरेशन्स का 28.5 प्रतिशत था.

ट्रंप ने पिछले हफ्ते उन देशों की वित्तीय मदद में भी कटौती की धमकी भी दी थी जिन्होंने उनके यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले को खारिज कर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन किया था.

हेली ने कहा वह बजट के बारे में हुई बातचीत से खुश थी, और अमेरिकी मिशन 'हमारे हितों की रक्षा के साथ संयुक्त राष्ट्र की राशि बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान देना जारी रखेगा.'

यह घोषणा सीधा इशारा येरुशलम में यूएस की हार की तरफ इशारा कर रही है. गुरुवार को हुए जनरल असेंबली वोटिंग मे यूएस की हार हो गई थी. यूएस के पक्ष में मात्र 9 वोट पड़े थे जबकि विरोध में 128.