view all

अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान ने हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित किया

राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 'एंटी टेरेरिज्म एक्ट' से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी है. इसके तहत पाक सरकार आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े लोगों के दफ्तर और बैंक खाते सील करेगी

FP Staff

पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है. समझा जा रहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका के चौतरफा दबाव को देखते हुए आतंकवाद पर अपने रूख में परिवर्तन किया है.

मंगलवार को पुलिस ने लाहौर में हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा के कार्यालय के बाहर से सुरक्षा बैरिेकेड को हटा लिया. लाहौर के डीआईजी डॉ. हैदर अशरफ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 26 जगहों से सुरक्षा बैरिकेड हटाए गए हैं. इन बैरिकेड को 10 साल पहले सुरक्षा के नाम पर यहां लगाए गए थे.


मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 'एंटी टेरेरिज्म एक्ट' से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी है. इसके तहत अब पाकिस्तान सरकार को लश्कर-ए-तैय्यबा, जमात-उद-दावा, हरकत-उल-मुजाहिदीन, लश्कर-ए-झांगवी, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) जैसे आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े लोगों के दफ्तर और बैंक खाते बंद करने होंगे, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की सूची में शामिल हैं.

पाकिस्तान सरकार के नए कानून के बाद आतंकी गतिविधियों में शामिल संगठनों की फंडिंग पर असर पड़ेगा.

पाकिस्तान अब तक हाफिज सईद को एक धार्मिक नेता और अपना मददगार मानता था. वहां की सरकार ने न सिर्फ उसे पनाह दे रखा था बल्कि अब तक उसे किसी स्टेट गेस्ट की तरह सुरक्षा भी मुहैया कराती आई थी.

हाफिज को 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने वाला माना जाता है. इस भयानक हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिका की चेतावनी और सख्ती का असर

माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ यह कदम अमेरिका की सख्ती और पिछले दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दी कड़ी चेतावनी को देखते हुए उठाया है.

ट्रंप ने बीते 1 जनवरी को आतंकवाद के खिलाफ उचित कदम नहीं उठाने पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई थी. ट्रंप ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया था.

ट्रंप ने लिखा था पिछले 15 वर्षों में अमेरिका की तरफ से दी गई 33 अरब डॉलर की आर्थिक मदद के बदले पाकिस्तान कुछ नहीं दिया.

ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जानी सैन्य और आर्थिक सहायता में भी इस वजह से काफी कमी की है.