view all

भारत, पाकिस्तान के एससीओ सदस्य बनने पर संयुक्त राष्ट्र की बधाई

एससीओ में भारत की सदस्यता के लिए रूस जोर दे रहा था जबकि, चीन पाकिस्तान की सदस्यता पर बल दे रहा था

Bhasha

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने भारत और पाकिस्तान को चीन के दबदबे वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पूर्णकालिक सदस्यता मिलने पर बधाई दी है.

गुटारेस ने शुक्रवार को अस्ताना में एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद से कहा था कि ‘मैं आपके नए सदस्यों भारत और पाकिस्तान को बधाई देना चाहूंगा. आज का सम्मेलन समूह के विकास, दुनिया पर इसके प्रभाव तथा इसके दायरे के विस्तार का नया चरण है.’ उन्होंने कहा कि एससीओ अधिकांश यूरेशिया में परस्पर समझ, वार्ता, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है.


गुटारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और एससीओ के बीच सहयोग ठोस नींव पर आधारित है.

शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान को एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता दी गई थी. भारत की सदस्यता के लिए रूस जोर दे रहा था जबकि, चीन पाकिस्तान की सदस्यता पर बल दे रहा था.

शुक्रवार को अस्ताना में हुई हाई लेवल मीटिंग में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत चीन की अगुवाई वाले इस संगठन का सदस्य बन रहा है. लेकिन सार्वभौमिकता और आतंकवाद के मुद्दे पर वह अपने हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.