view all

यूएन के संघर्षविराम प्रस्ताव के बाद भी नहीं पहुंच रही सहायताः अधिकारी

मानवीय सहायता काफिले को इलाके में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल रही है क्योंकि लगातार बमबारी जारी है

Bhasha

बम विस्फोटों और घेराबंदी से तबाह सीरिया के पूर्वी घोउटा इलाके में मानवीय सहायता सामग्री लेकर हालांकि 40 ट्रक खड़े हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र के संघर्ष विराम के प्रस्ताव के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं है और राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच रही है.

संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्क लोकोक ने बताया कि शनिवार को पारित संघर्षविराम प्रस्ताव के बावजूद दमिश्क के उपनगरीय क्षेत्र के आस-पास विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.


उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों से पूछा कि आपका प्रस्ताव कब लागू होगा? लोकोक ने बताया कि विद्रोहियों के कब्जे वाले दोउमा सहित 10 क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर ट्रक शनिवार से ही तैयार खड़े हैं.

उन्होंने बताया कि लेकिन मानवीय सहायता काफिलों के प्रवेश को शासन की तरफ से मंजूरी नहीं मिल रही है क्योंकि बमबारी जारी है और मरनेवाले और घायल लोगों की संख्या बढ़ रही है.