view all

लंदन में उबर को बड़ा झटका, बंद करनी होगी टैक्सी सेवा

खबरें आ रही हैं कि उबर इसको लेकर अपील करेगा

FP Staff

उबर को बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन में लंदन के ट्रांसपोर्ट रेगुलेटर ने उबर के लाइसेंस रिन्यू करने की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है. इसका मतलब है कि उबर अब लंदन में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगा.

'ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन' ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उबर प्राइवेट हायर ऑपरेटर लाइसेंस होल्ड करने के लिए फिट और प्रॉपर नहीं है.


उबर कर सकता है अपील

बयान में कहा गया है, 'लंदन के टैक्सी और प्राइवेट हायर से जुड़े Tfl के रेगुलेशन पैसेंजर की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं. प्राइवेट हायर ऑपरेटर्स को सख्त रेगुलेशन्स को पालन करना चाहिए.

Tfl को संतुष्ट होना चाहिए कि कोई ऑपरेटर लाइसेंस होल्ड करने के लिए फिट और प्रॉपर है.' खबरें आ रही हैं कि उबर इसको लेकर अपील करेगा.

30 सितंबर को खत्म हो रहा है लाइसेंस

लंदन में ऑपरेट करने से जुड़ा उबर का लाइसेंस 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. कंपनी का दावा है कि लंदन में उसके करीब 35 लाख यूजर्स हैं और उसके प्लेटफॉर्म पर करीब 40,000 ड्राइवर्स ऑपरेट कर रहे हैं.

इससे पहले, उबर का लाइसेंस मई में खत्म हो गया था, जिसे चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.

(साभार: न्यूज़18)