view all

इन दो बच्चों ने टाइमपास करने के लिए किया पुलिस को फोन

दो शैतान बच्चों ने एक स्थानीय पुलिस स्टेशन को लगातार 25 बार प्रैंक कॉल लगाए

FP Staff

बैठे बैठे क्या करें, करना है कुछ काम – बोरियत को दूर करने के लिए कुछ न कुछ करते रहना जरूरी है लेकिन अमेरिका के इन दो बच्चों ने बोरियत से निपटने के लिए जो रास्ता अपनाया वो उन पर काफी भारी पड़ गया. तो हुआ यूं कि अमेरिका के टेक्सास शहर में दो शैतान बच्चों ने एक स्थानीय पुलिस स्टेशन को लगातार 25 बार प्रैंक कॉल लगाए. जब इन दो भाइयों की इस कारगुजारी के बारे में इनकी मां को पता चला तो उन्होंने इन खुराफातियों से एक-एक चिट्ठी लिखवाई जो उन्हें पुलिस थाने में जाकर जमा भी करनी पड़ी.

यहां ट्विस्ट यह है कि इस चिट्ठी को पढ़कर पुलिस वालों के चेहरे पर गुस्सा नहीं, मुस्कान छा गई. आखिर यह चिट्ठी है ही इतनी प्यारी. फुलशियर पुलिस विभाग ने इन चिट्ठियों को अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किया और साथ ही लिखा कि ये दोनों भाई गर्मियों की छुट्टियों में बोर हो रहे थे और उन्होंने बोरियत से निजात पाने का एक तरीका ढूंढ निकाला. हालांकि यह तरीका गलत था लेकिन इसने अपना काम तो कर ही दिया.


जहां तक इन चिट्ठियो की बात है तो इनमें से एक भाई ने लिखा है कि ‘मुझे माफ कर दीजिए. अगर आप मुझे जेल भेजेंगे तो मैं वहां से निकलने के लिए कुछ भी करूंगा. मैं वादा करता हूं कि ऐसा फिर कभी नहीं करूंगा. मैं घर पर रहना चाहता हूं.’ वहीं दूसरे भाई ने एक और प्यारी सी अपील करते हुए लिखा ‘मुझे लगा ये मज़ेदार होगा, आपको कॉल करना और आपको गलत पता बताकर दूसरे घर में भेज देना. ताकि आप सोचें कि ये काम उस घर के लोगों ने किया है.’

अब इतनी प्यारी चिट्ठियों को देखकर किसी का दिल कैसे न पिघले. आखिर पुलिसवाले के सीने में भी दिल तो होता ही है ना. पुलिस डिपार्टमेंट ने भी अपनी पोस्ट में लिखा ‘हम सभी गलतियां करते हैं, बस हम किस तरह अपनी गलतियों को मानते हैं, वही बात हमें अलग बनाती है.’

(न्यूज़18 से साभार)