view all

न्यूयॉर्क सीट से दो भारतीय-अमेरिकी आमने-सामने

देश के विभिन्न हिस्सों से भारतीय मूल के कई अमेरिकी कांग्रेस में शामिल होने की दौड़ में हैं.

Bhasha

डेमोक्रेटिक पार्टी के दो भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवारों ने अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में निर्वाचन के लिए न्यूयॉर्क सीट पर आमने-सामने हैं.

नवंबर में होने वाले मध्यावधि आम चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी उम्मीदवारी पक्की करने के लिए उमर वैद और मोहन राधाकृष्णन आमने-सामने हैं.


प्राइमरी का मुकाबला जीतने वाले प्रत्याशी का मुकाबला न्यूयॉर्क के 11वें कांग्रेशनल डिस्ट्रीक्ट के मौजूदा सांसद रिपब्लिकन पार्टी के डैन डोनोवन से होगा.

कभी डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ न्यूयॉर्क राज्य की 11वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट सीट हाल-फिलहाल में रिपब्लिकन पार्टी के खाते में चली गई है. इस बार वैद और मोहन दोनों ही डोनोवन को हराना चाहते हैं.

लेकिन इससे पहले दोनों को डेमोक्रटिक पार्टी की प्राइमरी में जीत हासिल करनी होगी जिसके लिए फिलहाल छह से ज्यादा उम्मीदवार दौड़ में हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से भारतीय मूल के कई अमेरिकी कांग्रेस में शामिल होने की दौड़ में हैं.