view all

2 बम धमाकों से दहला काबुल, 21 लोगों की मौत, 30 घायल

इस दोहरे बम धमाके में अंतराराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के 1 मुख्य फोटोग्राफर समेत 4 पत्रकारों की भी मौत हुई है

FP Staff

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सोमवार सुबह दो बम विस्फोट की घटनाओं से दहल उठा है. इसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एफएफपी के 1 मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई समेत 4 पत्रकार शामिल हैं.

काबुल एंबुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के अनुसार विस्फोट में 21 लोग मारे गए हैं. उन्होंने मौत का यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई है.


पुलिस अधिकारी जान आगा ने बताया कि पहले विस्फोट के फौरन बाद दूसरा धमाका हुआ. इसमें एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई और अन्य पत्रकार पहले हमले के बाद घटना को कवर करने के लिए गए थे. उसी दौरान दूसरा विस्फोट किया गया जिसमें मारई सहित 21 लोग मारे गए.

काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने बताया कि जिस इलाके में ये विस्फोट हुए हैं, वहां कई विदेशी कार्यालय हैं.

घायलों को वजीर अकबर खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मौसा जहीर ने बताया कि घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.

अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के स्थानीय सहयोगी संगठन और तालिबान देशभर में लगातार हमले कर रहे हैं. तालिबान आम तौर पर जहां सरकारी संस्था और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आईएस के आतंकी शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं. यह दोनों समूह अफगानिस्तान में सख्त इस्लामिक कानून स्थापित करना चाहते हैं.