view all

मेक्सिको: पटाखों के गोदाम में आग से 24 की मौत, 49 लोग घायल

स्थानीय समय के अनुसार टूलटेपेक शहर में गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे पहला विस्फोट हुआ और फिर आग अन्य गोदामों में रखे अन्य स्टॉक तक फैल गई

FP Staff

मेक्सिको के मध्य हिस्से में पटाखों के गोदामों में आग लगने से एक के बाद एक कई धमाके हुए. न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग जख्मी हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मरने वालों में फायर ब्रिगेड के 4 कर्मचारी और 2 पुलिस वाले भी शामिल बताए जा रहे हैं. टूलटेपेक शहर में स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे पहला विस्फोट हुआ और फिर आग अन्य गोदामों में रखे अन्य स्टॉक तक फैल गई.


आग की खबर पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर उस पर काबू पाया.

रेड क्रॉस ने ट्वीट किया, 'सुबह आग में पुलिस और दमकलकर्मियों समेत जिन लोगों की जान चली गई, उस पर हमें गहरा दुख है.'

पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने की वजहों को तलाश करने में जुटी हुई है.