view all

तुर्की ने 283 संदिग्ध IS आतंकवादियों को हिरासत में लिया

सुरक्षा निदेशालय बयान के अनुसार पकड़े गए कथित आईएस आतंकवादियों में तुर्की के 96 नागरिक जबकि 187 अन्य विदेशी नागरिक हैं

Bhasha

तुर्की में पुलिस ने बीते 11 दिनों में इस्लामिक स्टेट समूह के 283 संदिग्ध आतंकवदियों को हिरासत में लिया है.सुरक्षा बलों ने यह जानकारी दी है.

सुरक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि समूचे तुर्की के 25 प्रांतों में चलाए गए आईएस-विरोधी अभियानों के दौरान पुलिस ने 66 आईईडी भी जब्त किया.


सुरक्षा निदेशालय  बयान के अनुसार पकड़े गए कथित आईएस आतंकवादियों में तुर्की के 96 नागरिक जबकि 187 अन्य विदेशी नागरिक हैं. बहरहाल विदेशी नागरिकों की नागरिकता के बारे में कोई सूचना नहीं मुहैया कराई गई. आईएस पर तुर्की में कई भीषण हमले करने के आरोप लगते रहे हैं जिसमें साल 2015 से 300 से अधिक लोग मारे गए हैं.

अपनी सीमा के अंदर चरमपंथी समूह के गुटों से लड़ने के अलावा तुर्की ने अगस्त 2016 में उत्तरी सीरिया में एक विवाह समारोह को निशाना बनाकर किए गए भीषण आत्मघाती हमले के बाद वहां से आईएस सदस्यों के सीमा क्षेत्र के सफाया के लिए एक सैन्य अभियान भी शुरू किया था.