view all

अमेरिका: अनधिकृत अप्रवासियों के बच्चों को नहीं मिलेगी जन्म से नागरिकता

यह फैसला ट्रंप की उस योजना का हिस्सा है जिसमें उन्होंने अमेरिका की भलाई के लिए कड़े इमीग्रेशन नियम बनाने की बात कही थी

FP Staff

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं जिससे अनधिकृत अप्रवासियों के बच्चों की नागरिकता को एक्सटेंड करने पर रोक लगाई जा सके. यानि ऐसे बच्चे जिनका जन्म तो यूएस में हुआ लेकिन उनके माता पिता अनधिकृत अप्रवासी हैं तो उन्हें राइट टू सिटीजनशिप का अधिकार नहीं मिलेगा. ट्रंप ने यह बातें सोमवार को AXIOS से एक इंटरव्यू में कहीं.

यह फैसला ट्रंप की उस योजना का हिस्सा है जिसमें उन्होंने अमेरिका की भलाई के लिए कड़े इमीग्रेशन नियम बनाने की बात कही थी. अब यह अभियान उन छोटे बच्चों पर भी निशाना साध रहा है जिन्हें जन्म से यूएस नागरिकता का अधिकार मिला हुआ था.


ट्रंप ने कहा, मुझसे हमेशा कहा जाता है कि आपको एक संवैधानिक संसोधन करना चाहिए. और वह शासकीय आदेश के जरिए किया जा सकता है. ट्रंप ने बताया कि पहले कहा गया था कि नियमों में बदलाव कांग्रेस के द्वारा ही किया जा सकता है लेकिन बाद में पता लगा कि एक आदेश पारित करके मैं ऐसा कर सकता हूं.

ट्रंप ने यह भी कहा, 'हमारा इकलौता देश है जहां लोग आते हैं, फिर उनके बच्चा होता है और फिर उसे यूएस की नागरिकता देना जरूरी हो जाता है, यह हास्यपद है और इसे खत्म करना होगा.' ट्रंप ने साफ किया कि यह एक प्रक्रिया है और इसे एक शासकीय आदेश के जरिए खत्म किया जाएगा.