view all

हेलसिंकी वार्ता को लेकर ट्रंप ने पुतिन को बातचीत के लिए अमेरिका किया आमंत्रित

यह घोषणा कि पुतिन अमेरिका यात्रा को लेकर बातचीत कर रहे हैं, ऐसे समय आई है जब विशेष काउंसेल रॉबर्ट मुलर 2016 के अमेरिका चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस साल के बाद बातचीत के लिए अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया है. यह घोषणा व्हाइट हाउस ने की है. कुछ दिनों पहले ट्रंप ने हेलसिंकी में रूसी नेता पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता के बाद अपनी टिप्पणियों को लेकर दोनों दलों की आलोचना का सामना किया था.

ट्रंप को इसको लेकर गत सोमवार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा कि उन्होंने अमेरिकी गुप्तचर समुदाय के इस आंकलन का समर्थन नहीं किया कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी.


ट्रंप की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन को शरद ऋतु में अमेरिका में आमंत्रित किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रा को लेकर चर्चा जारी है.

उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, 'हेलसिंकी में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के सुरक्षा परिषदों के कर्मियों के बीच कामकाजी स्तर का संवाद जारी रहने पर सहमति जताई थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने जॉन बोल्टन (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) से कहा है कि वह पुतिन को जल्द वाशिंगटन आने का न्योता भेजें. इसपर चर्चा पहले से चल रही है.’

यह ट्वीट ट्रंप के उस ट्वीट के कुछ घंटे बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह फिर से पुतिन से मुलाकात करने के बारे में सोच रहे हैं ताकि इस हफ्ते हुई वार्ता के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी उनपर काम शुरू किया जा सके.

ऐसा प्रतीत हुआ कि यह घोषणा नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स के लिए एक आश्चर्य की तरह आयी जिन्हें इस बारे में कोलोराडो प्रांत में एस्पेन सिक्युरिटी फोरम में चल रहे एक सीधे साक्षात्कार में बताया गया.

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘यह कुछ खास होने वाला है.’ कोट्स ने यह भी बताया कि उन्हें ज्ञात नहीं है कि हेलसिंकी में ट्रंप और पुतिन के बीच क्या चर्चा हुई.

यह घोषणा कि पुतिन अमेरिका यात्रा को लेकर बातचीत कर रहे हैं, ऐसे समय आई है जब विशेष काउंसेल रॉबर्ट मुलर 2016 के अमेरिका चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे हैं.

डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप द्वारा पुतिन के साथ हेलसिंकी में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिकी गुप्तचर समुदाय के इस दावे का समर्थन नहीं करने के लिए आलोचना की कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था.

विवाद के बाद ट्रंप को संवाददाता सम्मेलन में अपने ही शब्दों को सही करना पड़ा. रिपब्लिकन पार्टी से सिनेटर जेफ फ्लैक ने हेलसिंकी में संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप के प्रदर्शन को ‘शर्मनाक’ बताया. रिपब्लिकन सिनेटर जॉन मैकेन ने कहा कि किसी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यह ‘सबसे शर्मनाक प्रदर्शन’ है.

हालांकि ट्रंप ने शिखर बैठक को ‘बहुत सफल’ करार दिया और राजनीतिक आलोचना को ‘बेवजह’ बताया जो कि ‘फर्जी समाचार मीडिया’ से निर्मित हुआ है.