view all

विदेशी नेताओं के साथ मजबूत संबंध बनाना है डोनाल्ड ट्रंप की कूटनीतिक शैली

पद संभालने के बाद से ट्रंप ने विश्व के 72 से अधिक नेताओं से फोन पर बात की है.

Bhasha

व्हाईट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कूटनीतिक शैली विदेशी नेताओं के साथ निजी और मजबूत संबंध बनाने की है जिससे देश को लाभ होगा.

व्हाईट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'राष्ट्रपति की कूटनीतिक शैली से लाभ मिल रहा है फिर चाहे वह मिस्र में सालों से बंदी बनाए गए किसी व्यक्ति को छुड़ाना हो या चीन की ओर से की गई कार्रवाई हो.'


उन्होंने कहा कि ट्रंप की शैली लोगों के साथ निजी संबंध विकसित करने की है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति जिन संबंधों को विकसित कर रहे हैं और जो नींव तैयार कर रहे हैं वह आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हमारे हितों को भारी लाभ पहुंचाएगी.'

स्पाइसर ने कहा कि यह ट्रंप के प्रयासों का ही नतीजा है कि फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शांति की अपनी इच्छा को बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'आपको चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग में एक ऐसा व्यक्ति मिल गया है जिसने अमेरिका के साथ काम करने के लिए अहम कदम उठाया है खासतौर पर उत्तर कोरिया में खतरे को खत्म करने की हमारी इच्छा के संदर्भ में जो अभूतपूर्व है.'

पद संभालने के बाद से ट्रंप ने विश्व के 72 से अधिक नेताओं से फोन पर बात की है और व्हाइट हाउस में इनमें से 15 नेताओं से मुलाकात की है.