view all

सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कदम उठा सकता है ट्रंप प्रशासन

ये कंपनियां प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकती हैं और जानबूझकर अपने प्लेटफॉर्मों पर विचारों के आदान-प्रदान को अवरुद्ध कर सकती हैं

Bhasha

विचारों के स्वतंत्र आदान-प्रदान पर कथित तौर पर लगाम कसने के मामले में ट्रंप प्रशासन सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कदम उठा सकता है. न्याय विभाग ने कहा कि अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने इस संबंध में राज्यों के अटॉर्नी जनरलों की बैठक बुलाई है.

विभाग के प्रवक्ता डेविन ओमैली ने कहा, ‘ये कंपनियां प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकती हैं और जानबूझकर अपने प्लेटफॉर्मों पर विचारों के आदान-प्रदान को अवरुद्ध कर सकती हैं, इस संबंध में बढ़ती हुई चिंता को लेकर अटॉर्नी जनरल ने इस महीने राज्यों के अटॉर्नी जनरलों की बैठक बुलाई है.’न्याय विभाग ने सोशल मीडिया पर सीनेट की इंटेलीजेंस कमेटी का पक्ष सुना. ट्रंप प्रशासन की संभावित कानूनी कार्रवाई का गैर-लाभ वाले सार्वजनिक नीति विचारक संगठन आईटीआईएफ ने विरोध किया है.