view all

ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम यात्रा प्रतिबंध को बहाल करने की अपील की

प्रशासन ने निचली अदालतों के बार-बार रोक लगाए जाने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट से इसे बहाल करने की अपील की है

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने 6 मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले यात्रियों पर विवादास्पद प्रतिबंध संबंधी उसके आदेश को सुप्रीम कोर्ट से बहाल करने की अपील की है. जबकि इस मामले में निचली अदालतों द्वारा बार बार रोक लगाए जाने की कोशिश की गई थी.

न्याय विभाग की प्रवक्ता सारा इस्गुर फ्लोरेस ने कहा, ‘हमने सुप्रीम कोर्ट से इस अहम मामले की सुनवाई करने की अपील की है और हमें भरोसा है कि देश को सुरक्षित रखने और हमारे समुदायों को आतंकवाद से बचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का यह शासकीय आदेश उनके कानूनी प्राधिकार क्षेत्र में है’.


उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति को आतंकवाद को प्रायोजित करने या आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के लोगों को तब तक प्रवेश देने की आवश्यकता नहीं है, जब तक वह यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि उनकी उचित जांच हो सकती है और उनसे अमेरिका की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.'