view all

ब्रिटेन का मोनार्क एयरलाइन्स बंद, एक लाख से ज्यादा यात्री विदेशों में फंसे

ब्रिटेन की सरकार ने सिविल एविएशन ऑथोरिटी को विदेशों में मौजूद लगभग 1 लाख 10 हजार ग्राहकों को वापस लाने के इंतजाम करने को कहा है.

FP Staff

ब्रिटेन के मोनार्क एयरलाइन्स सोमवार से बंद हो गया है. इसके बाद अब वहां की एविएशन ऑथोरिटी को विदेशों में फंसे हजारों लोगों वापस लाने की जद्दोजहद करनी होगी.

इसके कारण लगभग 3,00,000 बुकिंग कैंसिल हो गईं. ब्रिटेन की सरकार ने सिविल एविएशन ऑथोरिटी को विदेशों में मौजूद लगभग 1 लाख 10 हजार यात्रियों को वापस लाने के इंतजाम करने को कहा है. इसके लिए 30 से ज्यादा विमानों की व्यवस्था की जा रही है.


बोइंग ने किया था मोनार्क से करार

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कंपनी का बंद होना दुनिया की कुछ सबसे बड़ी लीज देने वाली कंपनियों के लिए सिरदर्द होगी, जिन्होंने एयरलाइन्स के 36 एयरबस जेट विमानों के बेड़े की फंडिंग. इसके अलावा बोइंग ने भी जिसने एयरलाइंस को अपने 737 मैक्स विमान 32 बेचे हैं. अभी तक किसी विमान वितरित नहीं की गई है.

एयरबस और बॉम्बार्डियर के साथ जोरदार टक्कर के बाद 2014 में बोइंग ने अपने जेट कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने का करार किया था.

मोनार्क के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव एंड्रयू स्वैफील्ड ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा, 'हम प्रशासकों और सीएए के साथ काम कर रहे हैं ताकि हम आपकी मुश्किलों को कम कर सकें.'