view all

पाकिस्तान: आसमान छू रहीं टमाटर की कीमतें, बिक रहा 300 रुपए प्रति किलो

पाकिस्तान में अफगान सीमा पर अनिश्चितता बनने के बाद ये हालात पैदा हुए हैं

FP Staff

पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. खबर है कि इसके कारण लोगों ने टमाटर खरीदना बहुत कम कर दिया है.

दरअसल टमाटर की कीमतें वहां 200-300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. पाकिस्तान में टमाटर पहले कभी इतनी ऊंची कीमत पर नहीं बिके हैं. पाकिस्तान में लगभग 2 हजार टन टमाटर की रोज खपत होती है.


बताया जा रहा है कि टमाटर की पैदावार पाकिस्तान के मुख्य कृषि प्रमुख इलाकों में बेहद कम हुई है. इसके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान से भी टमाटर मंगाता है. लेकिन फिलहाल वहां से भी टमाटरों की आवक भी स्थायी नहीं है.

अफगानिस्तान से आयात हो तो बदलेंगे हालात

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर अफगानिस्तान से टमाटरों का आयात दुबारा सामान्य हो जाता है तो इससे टमाटर की कीमतें कम हो सकती हैं. इसके अलावा बलूचिस्तान और सिंध से टमाटर की नई फसल आने पर भी ऐसा हो सकता है. हालांकि ये फसल दिसंबर तक ही आ पाएंगे.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के साथ लगातार खराब होते संबंधों के कारण वहां से टमाटरों की आवक रुक-रुक कर हो रही थी. इसके कारण इस तरह के हालत पैदा हुए. अब ऐसे में फिलहाल लोगों को बढ़ी कीमतों से राहत मिलने के आसार कम ही हैं.