view all

हजारों की संख्या में और रोहिंग्या मुस्लिम पहुंचे बांग्लादेश

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार म्यांमार में 25 अगस्त से हिंसा भड़कने के बाद से बांग्लादेश में 5,37,000 रोहिंग्या शरणार्थी पहुंच चुके हैं

Bhasha

म्यांमार में बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद हजारों रोहिंग्या मुसलमानों का वहां से भाग कर बांग्लादेश आना जारी है जहां पहले से ही पांच लाख से ज्यादा लोग मलिन शिविरों में रह रहे है.

प्रत्यक्षदर्शियों और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा ली गई ड्रोन फुटेज के अनुसार यह जानकारी मिली है.


यूएनएचसीआर के सोमवार को लिए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दक्षिण बांग्लादेश में पालोंग खली क्षेत्र में जमीन की एक संकरी पट्टी पर हजारों रोहिंग्या मुस्लिम पैदल चल रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सप्ताह के अंत में सीमा पर शरणार्थियों ने फिर से सीमा पार करनी शुरू की.

रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या 5 लाख के पार

एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटोग्राफर ने मंगलवार को एक सीमा पार के निकट कुछ किलोमीटर के लिए हजारों नए लोगों को आगे बढ़ते हुए देखा. इनमें से कुछ ने कहा कि उन्हें बांग्लादेशी सीमा गार्ड ने उन्हें रोक लिया और कीचड़ वाले खेतों में रात गुजारनी पड़ी.

स्थानीय सरकार प्रशासक मोहम्मद मीकारूज्जमां ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सुना है कि रविवार से 20,000 लोग कई स्थानों पर सीमा पार करके पैदल या नाव से पहुंच चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार म्यांमार में 25 अगस्त से हिंसा भड़कने के बाद से बांग्लादेश में 5,37,000 रोहिंग्या शरणार्थी पहुंच चुके हैं.