view all

चीन में संक्रामक रोगों से नवंबर में 1,876 मरे

पिछले माह चीन में बीमारी के करीब 6 लाख मामले दर्ज हुए.

IANS

बीजिंग: चीन में संक्रामक रोगों के कारण नवंबर में कुल 1,876 लोगों की मौत हुई है. आधिकारिक आंकड़ों ने 14 नवंबर को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के अनुसार, पिछले माह चीन में बीमारी के करीब 6 लाख मामले दर्ज हुए. इनमें 2,80,000 मामलों को चीन के रोकथाम और संक्रामक रोगों के उपचार कानून के अंतर्गत बी श्रेणी के संक्रामक रोगों के तहत वर्गीकृत किया गया. इनमें 1,868 लोगों की मौत हो गई.


वायरल हेपेटाइटिस, टीबी, सिफलिस, सूजाक और पेचिश जैसे रोग इस श्रेणी के 93 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार पाए गए.

श्रेणी सी के रोग 3,19,000 मामलों और आठ लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार रहे. पैर और मुंह के रोग, संक्रामक दस्त और इन्फ्लूएंजा इस श्रेणी में सबसे अधिक प्रचलित रहे और यह 94 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार रहे.