view all

एस्कॉट रेसगोयर्स: ब्रिटेन में मनाया गया हॉर्स रेसिंग फेस्टिवल

रोयल एस्कॉट वर्लड का फेमस हार्स रेसिंग फेस्टिवल है. यह 20 जून को मनाया जाता है

FP Staff

रॉयल एस्कॉट वर्ल्ड का फेमस हॉर्स रेसिंग फेस्टिवल है. यह हर साल 20 जून को मनाया जाता है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि ऑर्गनाइजर्स ने कोई भी ड्रेस कोड नहीं रखा

इस फेस्टिवल में 3,00,000 लोगों ने हिस्सा लिया. इनके ड्रेस से ज्यादा वजन इनकी हैट का है


फेस्टिवल में पुरुष को ब्लैक कोर्ट, टाई और महिलाओं को लॉन्ग ड्रेस पहनना कम्पलसरी था

रॉयल एस्कॉट के पहले दिन हिस्सा लेने ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन

एस्कॉट फेस्टिवल के पहले दिन तापमान  30 डिग्री था, लेकिन मजाल है किसी ने अपनी हैट निकाली हो