view all

आने वाले समय में अमेरिका राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं 'द रॉक'

'द रॉक' ने अमेरिका के वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा

IANS

'द रॉक' के नाम से मशहूर एक्‍टर ड्वेन जॉनसन आने वाले समय में अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान इस तरह के संकेत दिए. जॉनसन ने बुधवार को जीक्यू से एक साक्षात्कार के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि यह वास्तव में संभव हो सकता है.'

'हरक्‍यूलिस', 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' जैसी मशहूर फिल्‍मों में काम कर चुके जॉनसन ने बताया, 'व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि यदि मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो संतुलन महत्वपूर्ण होगा, नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा और मैं सभी के लिए जिम्मेदारी लूंगा.'


उन्होंने कहा कि जो भी उनसे असहमत होंगे, उन्हें वह निकाल बाहर करने की बजाय साथ लेकर चलेंगे. उनसे बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले हम जो काम करेंगे, वह यह होगा कि हम बैठेंगे और बात करेंगे.'

डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर है ड्वेन जॉनसन

आगामी फिल्म 'बेवाच' में नजर आने जा रहे 'द रॉक' ने अमेरिका के वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा. उन्‍होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि वह लोगों को साथ लाने में और जोड़ने में मौजूदा राष्ट्रपति से बेहतर साबित होंगे.

इस दौरान उन्‍होंने यह भी खुलासा किया कि पिछले साल अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनावों में उन्‍होंने किसी को वोट नहीं दिया था. जॉनसन ने कहा कि देश में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने न तो मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट किया और न ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया.

(साभार: न्यूज़18)