view all

गीजा के पिरामिड के नजदीक साढ़े चार हजार साल पुराने घर मिले

अमेरिका के ‘एन्शिएंट इजिप्ट रिसर्च एसोसिएशन’ के शोधकर्ताओं ने इन मकानों का पता लगाया है

Bhasha

खोजकर्ताओं ने मिस्र में गीजा के पिरामिड के पास दो पुराने जमाने के घरों को खोजा है. संभावना जताई जा रही है कि इन घरों में करीब साढ़े चार हजार साल पहले अर्द्धसैनिक बलों के लिए भोजन की देखरेख करने वाले अधिकारी रहते होंगे.

अमेरिका के ‘एन्शिएंट इजिप्ट रिसर्च एसोसिएशन’ के शोधकर्ताओं ने इन मकानों का पता लगाया है. उनका मानना है कि उस वक्त पिरामिड का निर्माण किया जा रहा होगा. शोधकर्ताओं ने बताया कि एक मकान में भोजन की निगरानी से संबंधित अधिकारी रहते होंगे. दूसरे मकान में पुजारी रहते होंगे जो ‘वादात’ नामक संस्था का हिस्सा थे.


‘एन्शिएंट इजिप्ट रिसर्च एसोसिएशन’ के निदेशक मार्क लेहनेर ने बताया कि उन्हें प्राचीन मिस्र में पुजारियों की संस्था ‘वादात’ के उल्लेख वाली मुहरें मिली हैं जो सरकार के उच्च अधिकारी हो सकते हैं.

‘लाइव साइंस’ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों आवास गैलरी नामक संरचनाओं की श्रृंखला के नजदीक स्थित हैं जो अर्द्धसैनिक बलों के आवास हो सकते हैं. लेहनेर ने बताया कि इन गैलरियों में एक हजार से अधिक लोग रहते होंगे.