view all

द ग्रेट फायर ऑफ लंदन: पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरिजाघर

इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य के घायल होने की सूचना है

Bhasha

पश्चिमी लंदन के 24 मंजिला इमारत ग्रेनफेल टॉवर में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों की मदद के लिए मस्जिदों, गुरूद्वारों और गिरिजाघरों ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य के घायल होने की सूचना है.

पीड़ितों को है कपड़े और भोजन की जरूरत  


सिख परोपकारी हरजिंदर कुकरेजा ने बताया कि लंदन के गुरुद्वारों ने ग्रेनफेल टॉवर के लोगों के लिए कपड़े और भोजन आदि सामान जुटाना और बांटना शुरू कर दिया है.

उन्होंने बताया कि इमारत से बाहर निकले लोगों के पास सिर्फ उनके बदन के कपड़े बचे हैं. हमें उन्हें जरूरी चीजों से मदद करने की जरूरत है.

ब्रिटेन में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर लोगों की मदद करने को लेकर भी सिख समुदाय की सराहना की गई थी. ग्रेनफेल टॉवर के बाशिंदों की मदद के लिए सेंट क्लीमेंट चर्च एक राहत सहायता केंद्र के रूप में तब्दील हो गया है.

लेबर सांसद डेविड लैमी ने अपील की है, 'यदि आप मदद कर सकते हैं तो कपड़े, भोजन, कंबल आदि से मदद करें.' लाटीमेरोड इलाका स्थित स्थानीय मस्जिद ने भी मदद के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.