view all

थाइलैंड: गुफा से निकाले गए 8 बच्चे, कोच समेत 5 अब भी अंदर

गुफा में फंसे हुए बच्चों में से आठ को निकाल लेने के बाद बचाव अभियान के प्रमुख ने कहा कि अभियान उम्मीद से बेहतर तरीके से चल रहा है

Bhasha

उत्तरी थाइलैंड की गुफा में फंसी फुटबॉल टीम और उनके कोच में से बचाव दल ने आठ बच्चों को गुफा से निकाल लिया है. रविवार को गुफा में गोताखोरों के दस्ते को भेजा गया था. जिसने पहले ही दिन चार बच्चों को गुफा से निकाल लिया था. इसके बाद सोमवार को बचाव कार्य के दूसरे दिन भी अब तक चार बच्चों को निकाला जा चुका है.

गुफा में फंसे हुए बच्चों में से आठ को निकाल लेने के बाद बचाव अभियान के प्रमुख ने कहा कि अभियान उम्मीद से बेहतर तरीके से चल रहा है. बचाव अभियान की शुरुआत में उन्होंने अनुमान लगाया था कि बच्चों को निकालने में चार से पांच दिन लग सकते हैं. हालांकि दो दिनों में ही बचाव दल का काफी सफलता मिल गई है.


रविवार सुबह करीब 9 बजे उत्तरी चिआंग राय प्रांत में थाम लुआंग नांग नोन गुफा में फंसे इन बच्चों को बचाने के लिए बचाव दल अंदर गया था. इस बचाव दल में 13 विदेशी और पांच थाई नेवी सील के गोताखोर हैं. बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक बच्चों को चार बैच में बाहर निकाला जाएगा. पहले बैच में चार लोग होंगे. इसके बाद के तीन बैच में तीन-तीन बच्चे होंगे. बच्चों के कोच को आखिरी बैच में निकाला जाएगा.

कोच के साथ गुफा में फंस गए थे 13 बच्चे

गौरतलब है कि 11 से 16 साल के ये खिलाड़ी और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून को फुटबॉल के एक मैच के बाद उत्तरी चिआंग राय प्रांत में थाम लुआंग नांग नोन गुफा देखने गए थे. जिसके बाद वे लापता हो गए. भारी बारिश के कारण गुफा में पानी भर गया, जिस वजह से वे सभी वहां फंस गए. काफी कोशिशों के बाद एक ब्रिटिश गोताखोर ने सोमवार रात को उन्हें ढूंढ निकाला था.