view all

भारत-पाकिस्तान के अलावा इन पांच देशों में भी हो चुके हैं आतंकी हमले

जस्टिन साइबेरेल के अनुसार 55 फीसदी हमले इराक, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस में हुए.

FP Staff

विश्वस्तर पर आतंकवाद एक गंभीर समस्या के रूप में उभर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल विश्व के आधे से ज्यादा आतंकवादी हमले भारत, पाकिस्तान सहित पांच देशों में हुए हैं.

अमेरिका के आतंकवाद-रोधी विभाग के एक कार्यकारी सदस्य जस्टिन साइबेरेल मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि 2016 में 104 देशों में आतंकवादी हमले हुए, लेकिन इन्होंने भौगोलिक रूप से बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि वह पिछले कई वर्षों से होते आए हैं.


साइबेरेल आगे बताते हैं कि 55 फीसदी हमले इराक, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस में हुए. इन आतंकवादी हमलों से 75 प्रतिशत मौतें इराक, अफगानिस्तान, सीरिया, नाइजीरिया और पाकिस्तान में हुईं.

रिपोर्ट के अनुसार 2016 में हुए कुल आतंकी हमलों में 2015 की तुलना में 9% की कमी आई. वहीं दूसरी ओर आतंकी हमलों में होने वाली मौतों में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

साइबेरेल के अनुसार आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट 2016 में किसी भी अन्य अपराधी समूहों की तुलना में सबसे अधिक हमलों के लिए जिम्मेदार हैं. 2015 में, सबसे अधिक आतंकी हमलों और मौतों के लिए तालिबान जिम्मेदार रहा.